Elon Musk की ट्विटर को दो टूक, कहा-फेक अकाउंट की दें जानकारी, वरना डील होगी रद्द

Twitter Deal- Famous business man Elon Musk recently announced the purchase of Twitter for $ 44 billion. However, due to some technical reasons, the Twitter deal has not been acquired so far.

Elon Musk की ट्विटर को दो टूक, कहा-फेक अकाउंट की दें जानकारी, वरना डील होगी रद्द

Twitter Deal प्रसिद्ध बिजनेस मैन एलन मस्क ने हाल ही में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया था। हालांकि कुछ टेक्निकल कारणों की वजह से अब तक ट्वीटर डील का अधिग्रहण नहीं हो सका है।

नेशनल डेस्क। कुछ दिनों पूर्व टेस्ला (Tesla) कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की तरफ से 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदने की डील की घोषणा की गई थी वहीं अब यह कहा जा रहा है की उनके द्वारा ट्वीटर डील को रद्द किया जा सकता है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार एलन मस्क ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) की तरफ से स्पैम और फेक अकाउंट के बारे में सटीक रूप से पूरी जानकारी नहीं दी जाती हैं, तो वो ट्विटर डील को रद कर देंगे।

पहले ही कर चुके हैं डील होल्ड

एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर (Twitter) डील को अस्थायी तौर पर होल्ड करने का ऐलान कर चुके हैं। एलन मस्क (Elon Musk) का कहना है कि ट्विटर (Twitter) के करीब 5 फीसदी से ज्यादा अकाउंट फेक या फिर स्पैम हैं, जिसकी वजह से कैलकुलेशन डिटेल सपोर्ट नहीं कर रही हैं। मस्क के ट्वीट के अनुसार माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की जानकारी ना देने की वजह से डील पर अस्थायी पर रोक लगा दी गई है। ट्विटर (Twitter) का अनुमान था कि पहली तिमाही के दौरान उसके फेक और स्पैम अकाउंट की संख्या कंपनी के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या के मुकाबले 5 फीसदी से कम थी। बता दें कि सोशल मीडिया के कुल 229 मिलियन यूजर्स हैं। एलन मस्क के रुख के बाद ट्वीटर डील अटकती हुई नजर आ रही है।